आज दिनांक 4/11/2023 को नेपाल से आए 27 छात्र-छात्राओ के दल का आंचलिक विज्ञान केंद्र का दो दिवसीय गाइडेड भ्रमण महानिदेशक महोदय के संबोधन के साथ संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओ द्वारा केंद्र का निर्देशित दौरा किया गया साथ में 3-डी फिल्म एवं तारामंडल शो भी कराया गया ।
पहले दिन यूकॉस्ट में कार्यरत प्रख्यात वैज्ञानिक डा० जीएस रावत का अतिथि व्याख्यान हुआ। जिसका विषय था ‘विज्ञान और हम’, इसके बाद सभी छात्र छात्राओ को विज्ञान के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान कराया गया, जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र ‘विज्ञान प्रदर्शन तथा लिक्विड नाइट्रोजन शो’ रहा जिसे जीएस रौतेला सलाहकार, साइंस सिटी द्वारा कराया गया ।
दूसरे दिन छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,रोबोटिक्स हाइड्रोफोनिक्स और ब्रेन साइंस से संबंधित गतिविधियों का बहुत ही प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण दिया गया ।


