आंचलिक विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन दिनाँक 23 मई 2023 से 17 जून 2023 तक किया गया। इस दौरान आयोजित चार समर कैम्प्स में प्रतिभागियों ने रोबोटिक्स, स्क्रैच बेस्ड कोडिंग, क्रिएटिव साइंस एवं आर्ट एंड क्राफ्ट, ऐरोमोड़ेल्लिंग तथा आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स में प्रतिभाग किया किया। छात्र-छात्राओं ने रोबोटिक्स के लिए लीगो किट्स का उपयोग कर टच सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, साउंड सेंसर, लाइट सेंसर के साथ कोडिंग करके बेसिक रोबोट सेंसर टेस्टिंग, रोबोटआर्म , बॉल रोलर कोस्टर , बॉल हंटिंग रोबोट, ऑबस्टिकल डिटेक्टर आरसी-बोट एवं गियर मशीनों में क्लाइम्बिंग रोबोट, लाइन फॉलोइंग रोबोट आदि डिज़ाइन किये तथा उनका प्रदर्शन किया। स्क्रैच सॉफ्टवेयर का उपयोग कर बच्चों ने कोडिंग की जिसमें उन्होंने ब्लॉक कोडिंग विथ स्परिट, कांसेप्ट ऑफ़ सिक्वेंसिंग एन्ड लूप्स, ऑपरेटर्स तथा वेरिएबल्स आदि को समझ कर एनिमेटेड स्टोरीज तथा गेम्स आदि बनाकर उनका सफलतापूर्वक प्रदर्शन भी किया। प्रतिभागियो के द्वारा क्रिएटिव फन साइंस सेशन मे वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट जैसे पेन स्टैंड , पेंसिल स्क्रैप आर्ट डिज़ाइन किये तथा साइंटिफिक मॉडल में वाटर टैंक अलार्म, फायरिंग अलार्म, रेन वाटर डिटेक्टर, एक्शन-रिएक्शन कार आदि मॉडल डिज़ाइन किये एवं उनका उनका सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा ऐरोमोड़ेल्लिंग मे सफलतापूर्वक विभिन प्रकार के मॉडल्स डिज़ाइन किये एवं उनका प्रदर्शन किया आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स सेशन में पाइथन के प्रयोग से छात्रों ने हार्ट फेलियर प्रेडिकशन, ओबेसिटी प्रेडिक्टर, लोन एलिजिबिलिटी प्रेडिक्टर एवं वाइन क्वालिटी प्रेडिक्शन आदि प्रोजेक्ट बनाये तथा उनका सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।
समर कैम्प्स -2023 में केंद्रीय विद्यालय एफआरआई; केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी, आर्मी पब्लिक स्कूल,केंद्रीय विद्यालय आई०एम० ए०,श्री राम मेलिनियम स्कूल नोएडा,दी एशियन स्कूल,ब्राइटलैंड स्कूल , दी टोंस ब्रिज स्कूल,कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी, सेंट जोसेफ्स अकादमी,दून पब्लिक स्कूल भानियावाला,ऐन मैरी स्कूल,,डी० ए० वी० सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिद्धार,दी रॉयल कॉलेज आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । आयोजित किये गए 04 समर कैम्प्स के दौरान प्रतिभागियों ने प्रोफेसर दुर्गेश पंत, महानिदेशक यूकॉस्ट, श्री जी० एस० रौतेला, सलाहकार साइंस सिटी देहरादून एवं डॉ० पियूष जोशी, प्रभारी आंचलिक विज्ञानं केंद्र के समक्ष अपने रोबोट्स, प्रोजेक्ट तथा मॉडल्स का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। इस वर्ष आयोजित कैम्प्स में 29 प्रतिभागियों कों केंद्र की सदस्यता सें जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत वह केंद्र की एक वर्ष तक फ्री विजिट तथा प्रोग्राम्स में प्रतिभाग कर सकते हैं।