आंचलिक विज्ञान केंद्र में समर साइंस कैंप -2023 का समापन

आंचलिक विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन दिनाँक 23 मई 2023 से 17 जून 2023 तक किया गया। इस दौरान आयोजित चार समर कैम्प्स में प्रतिभागियों ने रोबोटिक्स, स्क्रैच बेस्ड कोडिंग, क्रिएटिव साइंस एवं आर्ट एंड क्राफ्ट, ऐरोमोड़ेल्लिंग तथा आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स में प्रतिभाग किया किया। छात्र-छात्राओं ने रोबोटिक्स के लिए लीगो किट्स […]